डेढ़ मीटर पर ही डाल दिया पीएनजी पाइप
सिटी गैस सेवा प्रदाता कंपनी टोरेन्ट गैस पर पीएनजी पाइप लाइन डालने में अनियमितता बरतने का आरोप है। लोक निर्माण विभाग और नगर विधायक का कहना है कि कंपनी दो मीटर गहराई की बजाय कई स्थानों पर डेढ़ मीटर पर ही पाइप लाइन बिछा रही है। सड़क के बीचोंबीच से 15 मीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन कुछ स्थानों पर साढ़े 12 से 13 मीटर पर ही पाइप लाइन डाली जा रही है।
महानगर में घरों में पीएनजी की आपूर्ति के लिए टोरेन्ट ने पिछले हफ्ते पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया है। प्रथम चरण में नौसढ़ से मोहद्दीपुर तक पाइप डालने की अनुमति लोक निर्माण विभाग ने दी है। बुधवार की रात में नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर गुरुवार सुबह उन्होंने पीडब्लूडी के एक्सईएन सत्यप्रकाश भारती और एई भगवन्त सिंह को बुलाया और उनके साथ निरीक्षण किया। एक्सईएन का कहना है कि पाइपलाइन बिछाने में की जा रही गड़बड़ी एनओसी की शर्तों का उल्लंघन है।
विधायक का कहना है कि सड़क के बीच से दूरी और गहराई कम होने से दिक्कत आएगी। क्योंकि यह सड़क छह लेन की बननी है। चौड़ीकरण के समय गैस पाइप सड़क के दायरे में आ जाएगी और गहराई कम होने से नाले में भी। टोरेंट गैस के प्रवक्ता का कहना है कि अतिक्रमण के कारण काफी मुश्किल आ रही है, इस कारण कुछ स्थानों पर खामी मिल सकती है। कंपनी एनओसी की शर्तों का अनुपालन करेगी। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। यातायात बाधित न हो, इसलिए रात में काम किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासन को अतिक्रमण हटाना चाहिए।
इंजीनियरों से मिले टोरेंट के अधिकारी
पीडब्लूडी के एक्सईएन श्री भारती ने टोरेंट के अधिकारियों को फोन कर मौके पर तलब किया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि उन्हें सूचित किए बगैर काम क्यों शुरू किया गया? एनओसी में तय नियमों के आधार पर काम करने की हिदायत दी। यह भी कहा कि अतिक्रमण के कारण कोई दिक्कत आ रही तो उन्हें साथ लेकर समस्या का निस्तारण प्रशासन के जरिए कराएं।
बोले जिम्मेदार
एनओसी की शर्तो का कुछ स्थानों पर उल्लंघन दिखा जिसके लिए टोरेंट गैस के अधिकारियों को अनुपालन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। काम फिलहाल रोका नहीं गया है। जहां कमियां है, सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी भारती अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड 3