ब्रेक जाम होने से क्रासिंग पर घण्टेभर खड़ी रही मालगाड़ी

ब्रेक जाम होने से क्रासिंग पर घण्टेभर खड़ी रही मालगाड़ी


 


वाराणसी-फैजाबाद रेल मार्ग पर खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग पर रविवार को दोपहर एक मालगाड़ी के वैगन का ब्रेक जाम हो गया। जिससे मालगाड़ी घंटेभर क्रासिंग पर खड़ी रही। इस दौरान खेतासराय-दीदारगंज सड़क मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा। ट्रेन चालक द्वारा ब्रेक ठीक करने के बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।


दोपहर में जौनपुर की तरफ से आकर एक मालगाड़ी फैजाबाद की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी आने से पहले दोपहर एक बजकर 18 मिनट पर गेटमैन ने फाटक संख्या 55 सी को बंद कर दिया था। खेतासराय रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पहुंचने वाली थी कि इस बीच शाहगंज की तरफ से दूसरी मालगाड़ी के आने का समय हो गया। जिसके चलते जौनपुर की तरफ से आने वाली मालगाड़ी को खेतासराय स्टेशन के लूप लाइन पर रोक दिया गया। मालगाड़ी का इंजन समेत दो डिब्बा क्रासिंग के गेट तक पहुंच गया। शाहगंज की तरफ से आने वाली मालगाड़ी को मेन लाइन से निकालने के बाद जब लूप लाइन का सिग्नल हुआ तो स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी आगे नहीं जा पाई। चालक ने चेक किया तो इंजन के पीछे के डिब्बे का ब्रेक जाम मिला। चालक के अथक प्रयास के बाद दो बजे ब्रेक ठीक किया गया। तभी शाहगंज की तरफ से डबल इंजन आ रहा था। जिसके चलते मालगाड़ी रुकी रही। 2 बजकर 6 मिनट पर इंजन गुजरने के बाद खड़ी मालगाड़ी को 2 बजकर 10 मिनट पर सिग्नल मिला। इसके बाद मालगाड़ी फैजाबाद की ओर रवाना हुई। इस दौरान एक घण्टा तक रेलवे क्रासिंग बंद रहने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। शादी विवाह में जाने वाले राहगीर फंसे रहे। एक घण्टा बाद क्रासिंग का गेट खुलने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली।